ज़िला प्रशासन और हिमाचल प्रदेश दूरसंचार विभाग लाइसेंस सर्विस एरिया के उच्च अधिकारियों बीच बैठक का हुआ आयोजन

ज़िला प्रशासन और हिमाचल प्रदेश दूरसंचार विभाग लाइसेंस सर्विस एरिया के उच्च अधिकारियों बीच बैठक का हुआ आयोजन

चम्बा, 19 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में दूरसंचार विभाग हिमाचल प्रदेश लाइसेंस सर्विस एरिया के उच्च अधिकारियों की आकांक्षी जिला चम्बा में वर्तमान में चल रही दूरसंचार विभाग की सरकारी परियोजनाओं तथा उनके कार्यान्वयन के सम्बन्ध में उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एक बैठक आयोजित हुई।बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने दूरसंचार आधारभूत संरचना के विस्तार के कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली और निवारण हेतु हिमाचल प्रदेश लाइसेंस सर्विस एरिया के उच्च अधिकारियों को जिला प्रशासन की तरफ़ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि ज़िला के दुर्गम व दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दूरसंचार सेवाऐं उपलब्ध करवाने के लिए ज़िला प्रशासन और हिमाचल प्रदेश दूरसंचार विभाग की ओर से मिलकर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी ज़िला चम्बा के सभी उपमंडलों के दुर्गुण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उचित दूरसंचार सेवाऐं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश की विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के द्वारा लगभग 2600 किलोमीटर लंबी ऑफसी लाइन बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे जिला में 4जी सैचुरेशन नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने को लेकर बीएसएनएल, जिओ व ऐयरटेल के द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की गई है।उपायुक्त ने कहा कि जिला में दूरसंचार सेवाएं विभाग द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी का अवलोकन कर उसकी यथास्थिति को और मजबूत बनाया जा रहा है।उपायुक्त ने दूरसंचार सेवाऐं प्रदाताओं से बैठक में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आकाशी जिला चंबा में आज भी ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से आग्रह किया है कि ज़िला के उन क्षेत्र मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध करवाने का प्रयास करें जहां आज भी नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है।

उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण, जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग को सीबड(CBuD) ऐप्प का अधिक प्रचार प्रसार करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिएबैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहेइस दौरान निदेशक (ग्रामीण)चन्द्र भान यादव ने चम्बा जिला में दूरसंचार आधारभूत संरचना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी तथा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने जिले में दूरसंचार सेवाओं को और बेहतर बनाने तथा विस्तार करने की अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।बैठक में सहायक आयुक्त पीपी सिंह, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्र सहित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!