डिग्री कॉलेज बनीखेत में एड्स को लेकर एकदिवसीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
डलहौजी/ चम्बा 10 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी एवं ओशन संस्था के परस्पर सहयोग से आज गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बनीखेत में इट्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर कंवर विश्व दीपक द्वारा की गई इस आयोजन में डॉक्टर दीपक द्वारा एचआईवी से संबंधित अनेक प्रकार के शंकाओं को दूर करते हुए बच्चों को एड्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी सांचा की उन्होंने बताया कि एड्स का तब तक पता नहीं चलता जब तक हम खून की जांच नहीं करवाते हैं अगर इसको हमने समय रहते जांच नहीं करवाई तो बाद में यही संक्रमण एड्स जैसी जानलेवा बीमारी बन जाता है और फिर इसका इलाज संभव नहीं है इससे बचने का उपाय सिर्फ और सिर्फ जागरूकता मात्र ही है
डॉक्टर कंवर ने यौन संचारित रोग तथा टीवी जैसी बीमारियों पर भी प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि यौन रोग तथा टीवी संक्रमित बीमारी है लेकिन एचआईवी संक्रमित बीमारी नहीं है यौन रोग और टीवी जैसे लक्षण जल्दी नजर आ जाते हैं परंतु अगर मानव शरीर में एचआईवी का वायरस जा चुका है चुका है तो उसे वे तब तक पता नहीं चलेगा जब तक रक्त जांच नहीं होगी उन्होंने एआरटी के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारियां सांचा की इस अवसर पर डॉक्टर मनोज कुमार, संजय कुमार, सतनाम सिंह, रजनी राजकुमार तथा संस्था से प्रमोद कुमार शर्मा राजकुमार तथा साहिब भी विशेष रूप से मौजूद रहे।