आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला देवी देहरा में बनीखेत खंड स्तरीय रंगोत्सव का हुआ आयोजन
डलहौजी/ चंबा 15 अक्टूबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
आज बनीखेत खंड स्तरीय रंगोत्सव का आयोजन राजकीय माध्यमिक पाठशाला देवी देहरा में आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में खंड के लगभग 22 पाठशालाओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में रंगोली स्केचिंग और 2D पेंटिंग की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई । जिसमें रंगोली में राजकीय उच्च पाठशाला ढलोग ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्केचिंग पेंटिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत की आठवीं कक्षा की छात्रा शिखा प्रथम स्थान हासिल किया , जबकि 2D पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला कंडेई के प्रतियोगी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थी कल जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चम्बा जाऐंगे। इस कार्यक्रम में खंड परियोजना अधिकारी बनीखेत श्री प्रीतम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । उन्होंने बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है इसलिए अधिक से अधिक बच्चे स्कूली स्तर पर हो रही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें। इस कार्यक्रम में बनीखेत खंड के लगभग 20 स्कूलों के शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।