टीबी उन्मूलन अभियान हेतु आई ई सी वेन को सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चंबा 7 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
स्वस्थ्य विभाग चम्बा के तहत राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए चलाई जा रही नि-क्षय वाहन (आई ई सी वेन) को डॉ राजीव भारद्वाज माननीय लोकसभा सदस्य चम्बा काँगड़ा लोकसभा क्षेत्र ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.अभियान की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ विपन ठाकुर ने बताया कि यह अभियान 7 दिसंबर से शुरू होने जा रहे 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, टीबी रोगियों के नजदीक रहने वाले उनके पारिवारिक सदस्यों के अलावा कुपोषित व्यक्तियों, शुगर तथा एचआईवी इत्यादि गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों को विशेष रूप से टीवी रोग संबंधी जांच की जाएगी ।
इसके अलावा निक्षय वाहन का उपयोग करते हुए आयुष आरोग्य केंद्रो में टीवी रोग संबंधी जांच के लिए विशेष शिवर आयोजित किए जाएं इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी संभावित टीबी रोगियों को चिन्हित कर जांच शिविरों में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपिन ठाकुर ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ 7 दिसंबर को जिला मुख्यलय से किया जा रहा है जिसमे पहला जांच शिविर एसबीआई चंबा के परिसर में आयोजित किया गया है जिसमें संभावित रोगियों के बलगम की जांच के अलावा एक्स-रे जांच भी की जा रही है ।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी,डॉ रेनू दोफे कंसलटेंट विश्व स्वस्थ्य संगठन अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।