बारिश न होने से चंबा में आग से धधके जंगल
चंबा 14 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
बारिश न होने के कारण जिला मुख्यालय के साथ लगते जंगलों में इन दिनों आग की घटनाएं प्रकाश में आ रही है बता दें कि बीते 2 दिनों से ग्राम पंचायत राजपुरा व भड़िया के साथ लगते जंगल में आग लगने के कारण कई पेड़ आग की भेंट चढ़ गए जिससे जंगल में वन संपदा को भी काफी नुक्सान होता दिख रहा है। ग्राम पंचायत साच के जंगल में भड़की आग पूरे जंगल में फैल गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने चीड़ के पेड़ों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन क्षेत्र में आग तेजी से फैल गई।
इससे पूर्व रात को आग के मकान तक पहुंचने की आशंका के कारण परिवार के सदस्य साे नहीं पाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल में आग शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई है। वन विभाग आग काबू पाने के प्रयास कर रहा है । जंगल की आग से वनों में पाई जाने वाली बेशकीमती जड़ी-बूटियां भी खत्म हो रही हैं तथा पशु पक्षी भी आपकी भेंट चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। जंगलों के साथ लगते गांवों में आग को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग तथा स्थानीय प्रशासन से मांग की है जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के प्रयास किए जाएं।