वन मित्र अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 21 से 23 नवंबर तक

वन मित्र अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 21 से 23 नवंबर तक

चंबा 19 नवंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)

चंबा वन वृत्त में पांगी वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र किलाड़, साच तथा पुर्थी वन परिक्षेत्रों में वन मित्र के लिए जिन अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) 21 से 23 नवंबर 2024 को ग्रीफ कैम्प किलाड़ में प्रातः 10:00 बजे होगा। यह जानकारी वन अरण्यपाल चंबा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि पांगी वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र किलाड़ के अभ्यर्थियों के लिए वन मित्र संबंधी शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) 21 नवंबर 2024 को प्रातः 10 बजे, वन परिक्षेत्र साच के अभ्यर्थियों के लिए वन मित्र संबंधी शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) 22 नवंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे तथा वन परिक्षेत्र पुर्थी के अभ्यर्थियों के लिए वन मित्र संबंधी शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) 23 नवंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे ग्रीफ कैम्प किलाड़ में आयोजित होगा। वन अरण्यपाल ने वन मित्र के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि सभी अभ्यर्थी अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि) साथ लेकर आंए। उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए संबंधित वन मंडल अधिकारी व वन परिक्षेत्र अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!