आम आदमी पार्टी ने जिला कार्यकारिणी का किया गठन, सोनू ठाकुर होंगे जिला चंबा के नए अध्यक्ष
डलहौजी/ चम्बा 18 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी ने जिला चंबा की कार्यकारिणी का आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है। जिला चंबा की कार्यकारिणी के पुनर्गठन में सोनू ठाकुर को जिला चंबा की कमान थमाई गई है तो वही बालकिशन ,राहुल रणपतिया ,किसो कुमार और तनवीर मिर्जा को जिला के उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया है। इसके इलावा शशिकांत को जिला का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है तो वहीं विजय भवानी, यासीन शेख अजय ठाकुर तथा गुरविंदर सिंह को जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया, तो अजय अटवाल को जिला के कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी बीते काफी समय से अपनी नई कार्यकारिणी को लेकर उधेड़बुन में थी किंतु बीते सप्ताह कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रभारी कैप्टन बलदेव तथा जिला चंबा के प्रवेश्क्षक पूर्ण चंद की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिस पर आए हुए सभी जिला के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी पूर्ण रूप से सहमति जताई थी। तो वही सुप्रीमो आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल ने जिला चंबा की इकाई के पुनर्गठन को लेकर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।