
आज बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरीमोड़ में होली पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया
डलहौजी/चबा 13 मार्च मुकेशकमार (गोल्डी)
बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरीमोड़ में होली उत्सव वीरवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने प्रशिक्षुओं को होली के पर्व की बधाई देते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

उन्होंने कहा की भारत में विभिन्न धर्मों व समुदायों के लोग आपसी भएचारे के साथ रहते हैं और एक दूसरे के पर्वों व त्योहारों को मिलजुल कर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि यह परम्परा पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है। इसके उपरांत प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाइयां दी। होली उत्सव के लिए लिए प्रशिक्षुओं में काफी उत्साह था जिसके चलते पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए प्रशिक्षु पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हुए थे। उधर संस्थान के स्टाफ सदस्यों ने भी प्रशिक्षुओं के साथ होली के पर्व की खुशियां सांझा की।