पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में कक्षा नौंवीं से बारहवीं की छात्राओं के लिए चिकित्सा परामर्श कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डलहौजी /चम्बा 7 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में बीते कल को नौंवीं से बारहवीं कक्षा की छात्राओं के लिए चिकित्सा परामर्श कार्यक्रम के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के दल ने विद्यालय का दौरा किया । इस दल का नेतृत्व डॉ. शिखा शर्मा ने द्वारा किया गया I विद्यालय प्राचार्या करमजीत कौर ने स्वास्थ्य विभाग के दल का स्वागत किया और उनका भरपूर सहयोग किया Iयह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के “राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम” के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य किशोरियों के समग्र स्वास्थ्य की देखभाल और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना है।
इस शिविर के माध्यम से छात्राओं को स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की उचित परामर्श दी गई। शिविर में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई और कुछ विशेष स्वास्थ्य समस्याओं पहचान तथा उनके प्रति सावधानी रखने को कहा गया। इसमें छात्राओं को एक विशेष आयुवस्था के बाद होने वाले परिवर्तनों के बारे में जागरूक किया गया I विद्यालय प्राचार्या करमजीत कौर ने सभी छात्राओं से आग्रह किया कि वे सभी आज इस दल की सेवाओं का पूरा लाभ उठाएं और अपनी देखभाल सम्बन्धित आदतों में सुधार करें
I हमारी आदतें ही हमारे भविष्य का निर्माण करती हैं I इस मौके पर विद्यालय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रभारी नेहा परमार, अंजू बाला, आन्नदिता भारद्वाज,डॉ गीता मेहता, नीलम, मीनाक्षी , पूजा कपूर, अंजली, शैलजा मीना आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं I