चुराह उपमंडल के नकरोड़ में उपतहसील कार्यालय खोलने की मांग ने जोर पकड़ा

चुराह उपमंडल के नकरोड़ में उपतहसील कार्यालय खोलने की मांग ने जोर पकड़ा

तीसा/चुराह 9 दिसम्बर दिलीप सिंह ठाकुर

चुराह उपमंडल के नकरोड़ में उप तहसील कार्यालय खोलने की मांग एक बार फिर से फिर उठाने लगी है जिसको लेकर नकरोड़ के साथ लगती कई पंचायत कि लोगों ने इस बात को लेकर अपनी सहमती जताई है बता दें कि नकरोड़ पंचायतों का एक मुख्य बिंदु है स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 5 साल से सरकार चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की हो यही मांग रखी है कि नकरोड़ में उप तहसील का कार्यालय खोला जाए वहीं लोगों का कहना है कि यदि नकरोड़ में उप तहसील का कार्यालय खोला जाता है तो पेंतीस हज़ार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा लोगों का कहना है कि यदि नकरोड़ में उप तहसील कार्यालय खोला जाता है तो इसका लाभ चांजू चरड़ा बघेईगढ़ थल्ली, गड़फरी, लेस्वी, भराडा, जसोरगढ़, दियौला, कल्हेल बंजलि चारोड़ी, रैला, हिमगरी, बनातार, आयल, चिह, चिल्ली इत्यादि को मिलेगा उपमंडल तीसा में जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी कभार तो लोगों को अपने रिश्तेदारों के ही यहां रुकना पड़ता है लोगों ने सरकार से यही मांग रखी है कि जल्द से जल्द नकरोड़ में उप तहसील का कार्यालय खोला जाए।

वंही पूर्व हज कमेटी के चेयरमैन हिमाचल सरकार दिलदार अली बट का कहना है की नकरोड़ एक चुराह का मुख्य बिंदु है जो की बीस से ज्यादा पंचायतों को आपस में जोड़ता है यंहा पर उप तहसील का कार्यालय खुलना अति आवश्यक है इनका कहना है की मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!