सत्संग भवन डलहौजी आए 70 वर्षीय बुजुर्ग हुए लापता लक्कड़ मंडी से मिला
डलहौजी /चम्बा 8 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
डलहौजी शहर में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब पंजाब से सत्संग भवन डलहौजी में सेवा करने आए 70 वर्षीय बुजुर्ग कि अचानक लापता हो गए। इसी बीच अन्य सेवादारों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस थाना में दी तथा पुलिस ने भी इस सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया पर 70 वर्षीय बुजुर्ग रमेश कुमार की फोटो, तथा फोन नंबर भी वायरल कर दिए किंतु शाम ढलते ढलते बुजुर्ग को क्षेत्र के लक्कड़ मंडी में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस में वहां पहुंचकर बुजुर्ग को अपने साथ लेकर डलहौजी पहुंचे तथा उनके साथ आए सेवादारों राधा स्वामी सत्संग के प्रबंधन के हवाले कर दिया। इस बारे में जब थाना प्रभारी जगबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह हमें दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सत्संग भवन की सेवा हेतु पंजाब से एक बुजुर्ग लापता हो गए हैं इस पर कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो तथा की पहचान को दूरभाष सहित वायरल किया और शाम होते-होते बुजुर्ग का पता चल गया और बुजुर्ग को सत्संग भवन प्रबंधक एवं पंजाब से आए हुए सेवादारों के हवाले कर दिया गया।