डलहौजी , डायनकुण्ड , काला टॉप, लकड़मंडी खजियार एवं जोत में बर्फबारी, होटल कारोबारी, स्थानीय व्यापारी गदगद
डलहौजी/चम्बा 27 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आज जिला चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बाद दोपहर अचानक बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। पारा माइनस में चले जाने के कारण चले जाने के बिना बारिश के ही हल्की बर्फबारी शुरू हो गई।पिछले चार महीनों से चंबा जिले में बारिश न होने के कारण यहां पर सूखे की स्थिति बनी हुई थी।जिसके कारण किसान और बागवान व अन्य लोग भी परेशान हो गए थे सोमवार दोपहर बाद चंबा जिले के भिन्न भिन्न स्थानों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद चंबा के पर्यटक स्थल जोत, डेनकुंड,कालाटॉप, जनजातीय क्षेत्र होली, भरमौर व पांगी घाटी क्षेत्रों में बिन बारिश के ही हल्की हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है । जिसके चलते लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। वैसे मौसम विभाग की माने तो चंबा जिले में 27,दिसंबर के बाद समूचे चंबा जिले में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना बताई जा रही है।उधर जानकारी के मुताबिक मनीमहेश डल झील,कुगति,कंवारसी शाहिद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 इंच से लेकर 6 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है दोपहर बाद यहां पर लगातार कल की बर्फबारी का दौर जारी है। तो वही निचले क्षेत्रों में प्रचंड शीतलहर तथा ठंड का दौर जारी है। हल्की-हल्की बर्फबारी होने से डलहौजी क्षेत्र के होटल कारोबारी के चेहरे खिल गए हैं तो वहीं ऑनलाइन बुकिंग में भी इजाफा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने बर्फबारी को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं तथा बाहरी पर्यटकों को एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस तथा नए साल को लेकर आकर्षक पैकेज तथा भारी छूट का प्रावधान भी किया गया है जिससे पर्यटक और भी ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।