बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ तथा बट्टआईटीआई खुशनगरी(तीसा) के प्रशिक्षुओं व स्टाफ के द्वारा भेंट की पुष्पांजलि एवं रखा मौन
डलहौजी / चम्बा 27 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के देहांत पर शुक्रवार को बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ तथा बट्ट आईटीआई खुशनगरी(तीसा) के प्रशिक्षुओं व स्टाफ के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। वहीं आर्थिक सुधारों के नायक माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजली अर्पित की गई।
बट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयुट्स के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री थे। जिन्होंने कि आर्थिक क्षेत्र में सुधार कर देश की आर्थिक निति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। ऐसे महान व्यक्तित्व को कोटि कोटि नमन। इस मौके पर संस्थान के उप प्रधानाचार्य मनीष बकारिया, उप प्रधानाचार्य रीता ठाकुर, वंदना सेखड़ी, रमेश कुमार, संदीप कुमार, मनीष भरमौरी, दीक्षा व राखी देवी सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।