मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा विपिन ठाकुर ने स्वामी श्री हरि गिरि हॉस्पिटल ककीरा का किया निरीक्षण
भटीयात/ चुवाडी़ 3 फरवरी बबलू पठानिया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चंबा डॉक्टर विपिन ठाकुर ने आज सोमवार को स्वामी हरी गिरी अस्पताल ककीरा में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन का निरीक्षण किया।उन्होंने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि पी.सी. पी.एन.डी.टी. एक्ट 1994 के तहत जिले में अल्ट्रासाऊंड मशीन का समय-समय पर निरीक्षण करने का प्रावधान है, जिसके तहत निजीअस्पताल में स्थापित मशीन का निरीक्षण किया जा रहा है।
जिसमे अल्ट्रासाउंड मशीन का रिकॉर्ड ओर कार्यवाही को सही पाया गया है.उन्हों कहा कि गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग बताना अपराध है, जिसके लिए पहली बार पकड़े जाने पर कानून के तहत 10 हजार रुपए जुर्माना तथा 3 साल तक की जेल हो सकती है। उन्होंने बताया कि लिंग समानता को बनाए रखने के लिए यह कानून बनाया गया है।इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।