पर्यटन उत्थान हेतु डलहौज़ी- धर्मशाला फोरलेन परियोजना पर गंभीरता से विचार करे प्रदेश सरकार :- मनीष सरीन आप
डलहौजी/चम्बा 13 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को पर्यटन उत्थान के मद्देनज़र डलहौज़ी-धर्मशाला फोर लेन परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से विचार करने का सुझाव दिया है। मनीष ने कहा की डलहौज़ी व धर्मशाला दोनों ही देश व प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की गिनती में आते हैं , लाखों पर्यटक सालाना दोनों पर्यटन स्थलों पर घूमने आते हैं परन्तु दोनों के बीच सड़क कनेक्टिविटी ठीक न होने के कारण पर्यटन उद्योग को दिन प्रतिदिन बढ़ते नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटन उद्योग दोनों ही पर्यटन स्थलों में स्थानीय रोज़गार संभावनाओं व आजीविकाओं का प्रमुख कारण भी है। मनीष ने कहा की यदि हिमाचल प्रदेश सरकार डलहौज़ी धर्मशाला फोर लेन को स्वीकृति देती है तो इस से न केवल डलहौज़ी व धर्मशाला का बल्कि भट्टियात व शाहपुर विधानसभा क्षेत्रों का भी विकास होगा। मनीष ने कहा की वे माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं की विधानसभा के शीत सत्र में विधानसभा के पटल पर डलहौज़ी धर्मशाला फोर लेन परियोजना पर चर्चा की जाए व प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर इस परियोजना को मंज़ूरी दे व शीघ्र अति शीघ्र काम शुरू करवाया जाए। सरीन ने कहा की बड़ी ही हैरानी का विषय है कि पूर्व में ना तो किसी नेता ने ही इस मांग को सरकारों के समक्ष प्रस्तुत किया नाही इस विषय पर कभी बात भी की यही कारण है कि आज जिला चंबा जो कभी समृद्ध जिलों की श्रेणी में शुमार था जिसे आज आकांक्षी जिलों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। जब से सुख की सरकार अस्तित्व में आई है तब से जिला चंबा को अभी तक किसी भी क्षेत्र मे कोई खास बड़ी उपलब्धि देखने को नहीं मिली है जबकि स्वास्थ्य, बेरोजगारी, शिक्षा के इलावा ऐसे कई मुद्दे हैं जिनको लेकर प्रदेश सरकार ने जिला चंबा के साथ भेदभाव किया है।