जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विशेष मासिक समीक्षा बैठक का हुआ

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा बीते कल चिकित्सा अधिकारी चंबा के कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विशेष मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा कपिल शर्मा ने की I जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ हरित पूरी ने बैठक में आए खंड चिकित्सा अधिकारिओं, चिकित्सा अधिकारीयों, जिला आयुर्वेद अधिकारी, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, परयोगशाला तकनिशन, फार्मेसी अधिकारिओं, आई सी टी सी कॉउंसलर आदि सभी का स्वागत करते हुए बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार हिमाचल प्रदेश को 2024 के अंत तक टी बी मुक्त बनाना है, जिसके तहत पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रदर्शित करते हुए सभी स्वास्थ्य खंड़ों का क्रमवार उपलब्धि दिखाई गई I बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने जिले के हर टीबी रोगी के परिणाम में सुधार के लिए टीबी केस अधिसूचना और अन्य संकेतकों पर समीक्षा की गई तथा निर्देश दिए कि हर सी एच ओ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सी एच सी, सी एच, जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज से टी बी के लक्षणो बाले मरीजों को टी बी की जाँच के लिए भेजा जाए I

उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में टीबी के मामलों का जल्द पता लगाने तथा मरीजों को हर प्राइमरी स्वास्थ्य संस्थान में ही हर सुविधा मुहैया करवाने पर जोर दियाI उनके पूर्ण उपचार की निगरानी करने और समय पर जिले में सभी टीबी रोगियों को नि – क्षय पोषण योजना के तहत भुगतान किए जाए इस के लिए सभी स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने उन्हें नि – क्षय मित्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारीयों को प्रेरित किया जाए ।उन्होंने चिकित्सकों को अच्छी गुणवत्ता के थूक के नमूने एकत्रित करवाने , पोषण सहायता के लिए नि- क्षय मित्र बढ़ाने, बाह्य रोगी विभाग से तीन % से ज्यादा रोगियों को संदर्भित करना, तथा निजी चिकित्सा व्यबसाइयों द्वारा रोगियों को संदर्भित करने पर जोर दिया तथा बताया कि हर माह की 24 तारीख़ को नि-क्षय दिवस मनाया जाता है जिसमें टीबी के ठीक हुए लोग, इस समय में टीबी की दवाई ले रहे मरीज, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता का उपस्थित होना जरूरी बताया गया I मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पूरे जिले में हर दवाई की दुकान पर टी बी का पोस्टर लगाने तथा उन्हें मरीज को दवाई देने वाले लिफाफे पर टी बी का सन्देश बाली मुहर लगाने के आदेश दिए Iजिला क्षयरोग अधिकारी डॉ हरित पूरी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 635 मरीज हैं और 174 नि -क्षय मित्रों द्वारा 191 पोषण किट प्रदान की जा रही हैँ, और कोई भी व्यक्ति नि-क्षय पोर्टल में नि-क्षय मित्र पंजीकृत कर टी बी रोगियों की पोषण सहायता 1 से 3 वर्ष तक कर सकता है जिससे टी बी की दवाइयों खाने के बाद टी बी मरीज तंदुरुस्त रहता है जिसमें दोबारा टी. बी होने की संभावना कम हो जाती है I जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विशेष मासिक समीक्षा बैठक का हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!