ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित,उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
चंबा 7 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)
ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया । मुकेश रेपसवाल ने आयोजन से जुड़े सभी ज़िला अधिकारियों को समारोह की गरिमा के अनुरूप प्रबंध-व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को निर्देशित किया । उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ज़िला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। चंबा के ऐतिहासिक चौगान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा । उपायुक्त ने समारोह के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को चौगान की साफ -सफाई सुनिश्चित करने को कहा।
साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समारोह में पुलिस, होमगार्ड , एनसीसी और एनएसएस तथा वन विभाग की टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मैहला, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, एसडीएम अरुण शर्मा, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, कमांडेंट होमगार्ड विनोद धीमान प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ एसएस डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।