28 दिसंबर को चंबा में पुरुष नसबंदी मैगा कैंप का होगा आयोजन
चंबा 12 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा 28 दिसंबर 2024 को मेडिकल कॉलेज चंबा में पुरुष नसबंदी (एनएसवी) के मेगा कैंप का आयोजन होगा। इस बात की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर विपिन ने देते हुए बताया कि 28 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज चंबा के सहयोग से पुरुष नसबंदी शिव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने तमाम जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक पुरुष इस आयोजन लाभ उठा सकते हैं।