सिहुंता में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौके पर ही दुखद मौत
चुवाडी़/ भटीयात 12 दिसंबर बबलू पठानिया
पुलिस थाना चुवाडी़ के अंतर्गत सिहुंता- जोलना मुख्य मार्ग पर भलेरबासा में एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम 40 वर्षीय तिलक राज पुत्र भुरा राम अपना काम काम खत्म करने के उपरांत अपने घर सिहुंता से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर भलेरबासा स्थान पर पहुंचा जहां घर की एक और ट्रैक्टर को खड़ा करते हैं अचानक ट्रैक्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा लुढ़का जिससे ट्रैक्टर चालक तिलक की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। इस बात की सूचना लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी, पुलिस ने बिना समय गवाए मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट पहुंचा। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है तथा इस प्रकिया के उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।