
डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने बस अड्डा चंबा का किया औचक निरीक्षण नशेड़ियों में मचा हड़कंप
चंबा 13 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज उस समय चंबा बस अड्डा में अफरातफरी का माहौल का पैदा हो गया जब बस टूट डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने बस अड्डा चंबा का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने बस स्टैंड में पुलिस व्यवस्था का बखूबी हाल जाना साथ ही उन्होंने चंबा बस अड्डा में पुलिस गुमटी का भी निरीक्षण किया जिसकी साफ सफाई व्यवस्था को लेकर उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। बता दें कि डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी समय-समय पर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहते हैं।

इसी के तहत आज उन्होंने पुलिस बस अड्डा का भी जायजा लिया जिससे वहां पर नशेड़ियों में मानो हड़कंप सा मच गया और पुलिस ने शक के आधार पर कई युवाओं की तलाशी ली इसके इलावा पुलिस व्यवस्थाओं को लेकर उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। इस बारे में डीएसपी चंबा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा पुलिस कठिन चुनौतियों में अपनी सेवाएं देती आ रही है कड़कड़ाती ठंड में भी बस अड्डा जो की दरिया किनारे स्थित है वहां ना तो गुमटी के अंदर किसी तरह की कोई हीटर इत्यादि का प्रावधान है उसके बावजूद भी पुलिस अपनी सेवाएं बखूबी निभाती आ रही है उन्होंने तुरंत इस बारे में उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं ताकि पुलिस विभाग के कर्मचारियों को ड्यूटी करने में किसी तरह की कोई परेशानी या दिक्कत का सामना न करना पड़े।