
नूरपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो पंजाबवासी आरोपी गिरफ्तार
कांगड़ा /नूरपुर 8 मार्च चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ब्यूरो
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अतर्गत नूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब बीते कल पुलिस टीम ने कंड़वाल में नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिज़ायर नंबर PB06-AE-4569 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की गई।पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित कौशल पुत्र ओम प्रकाश कौशल निवासी हरकीमन अमन गेट, अमृतसर (पंजाब) और गुरप्रीत सिंह पुत्र रमरीक सिंह निवासी गांव मजीठा रोड, जगदम्बा कॉलोनी, अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20, 25 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है। नूरपुर पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।