चांजु तृतीया निर्माणाधीन कंपनी एसीएनसी ने अपने 51 कामगारों को वापस काम पर बुलाया
तीसा/चुराह 7 दिसंबर दिलीप सिंह ठाकुर
पावर प्रोजेक्ट चांजु तृतीया की निर्माणाधीन कंपनी एसीएनसी द्वारा 51 लोगों को बिना किसी नोटिस के काम से बाहर निकालने के उपरांत स्थानिक कामगारों ने जब इसको लेकर स्थानीय प्रशासन पुलिस विभाग तथा श्रम विभाग को इतलाह करने के उपरांत कंपनी कार्यालय परिसर में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की जिसको लेकर आखिरकार कंपनी प्रबंधन को कामगारों के आगे झुकना पड़ा तथा सभी कामगारों को दोबारा कम पर वापस बुलाना पड़ा। कामगार दलसिंह चूरू राम विनोद किशोर नोबेल शांति भीम कृष्ण राम सिंह बालूराम निकोई बिट्टू ओम दीपू भवानी उमेश इत्यादि कामगारों ने स्थानीय प्रशासन पुलिस विभाग तथा श्रम विभाग का तहे दिल से धन्यवाद किया है कि उनकी दखलंदाजी से ही कंपनी प्रबंधन को कामगारों के आगे झुकना पड़ा अन्यथा कंपनी प्रबंधन ने पक्के तौर पर ही सभी को बाहर का रास्ता दिखा दिया था उन्होंने सोशल मीडिया कर्मीयों कभी तहे दिल से धन्यवाद किया कि उन्होंने इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए मजदूरों के हितों की बात उठाई।