
किहार में एएसआई (आईबी) की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सलूणी / चंबा 13 जुन मुकेश कुमार (गोल्डी)
सलूणी क्षेत्र के किहार से एक और सनसनीखेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गर्म है। पुलिस थाना किहार से कुछ ही दूरी पर एक ढाबे पर इस हत्या को अंजाम दिया गया इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा किया गया है उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो में बतौर एएसआई के पद पर तैनात अरुण कुमार बीती रात को खाना खाने राजू पुत्र जग्गू निवासी सरोह ग्राम पंचायत किहार के ढाबे पर गया जहां अरुण और ढाबा मालिक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कब यह विवाद हाथों पाई पर उतर आया और ढाबा मालिक राजू ने गुस्से में किसी मजबूत चीज अरुण के सिर पर दे मारी जिससे अरुण वही गिर गया, और ढाबा मालिक राजू वहां अपना ढाबे बंद करके मौके वाली जगह से नौ दो ग्यारह हो गया। लेकिन सुबह जब राहगीर वहां से गुजरे तो लहुलुहान पड़े अचेत युवक के बारे में पुलिस थाना किहार को सूचित किया तथा पुलिस ने भी बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव भी मौके वाली जगह पर पहुंचे तथा जांच प्रक्रिया को अंजाम दिलाया इसी बीच फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही। जिसमें यह साफ हो गया कि अरुण के सिर पर किसी मजबूत चीज से प्रहार किया गया है। तो वहीं आरोपी राजू पुलिस गिरफ्त में है और आगे की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। मृत्यु के शव का आज पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया तो वही मृत्यु के परिवार में शोक का माहौल है।