महीने से फरार चल रहा नशा तस्कर अरुण कुमार (सागर) काबू, पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
कांगड़ा 7 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते 7 अक्टूबर को ज्वाली थाना के पुलिस दल द्वारा गांव चलवाड़ा में दबिश देकर दो युवकों सूर्या पुत्र राजन कुमार निवासी चलवाड़ा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा व अन्य अरुण कुमार (सागर) पुत्र राजन कुमार निवासी चलवाड़ा तहसील जवाली जिला कांगड़ा के कब्जे से कुल 6.71 चिट्टा(हीरोइन) बरामद कर दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था ,
जिसमें पुलिस थाना जवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज भी किया गया था किंतु अरुण कुमार उर्फ सागर पुलिस को चकमा देकर फरार और जगह-जगह छुपकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकता आ रहा था। परंतु बीते कल गुप्त सूचना के आधार पर डमटाल पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती गांव भदरोया में दबिश देकर सागर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले की पुष्टि पुलिस जिला नूरपुर के अधीक्षक अशोक रतन ने की है।