नगर परिषद कार्यालय चम्बा मे समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, कई अहम मुद्दों को लेकर की गई चर्चा
चंबा 27 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नगर परिषद कार्यालय चम्बा में जनरल हाउस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद चम्बा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने की। इस दौरान चम्बा शहर के विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को सदन में सांझा किया। अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने बताया कि बैठक के दौरान चौगान नंबर- चार को चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित करने की सहमति बनी है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च करके झूले लगाए गए थे। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान इन झूलों को बार-बार उखाड़ने से काफी नुकसान पहुंचा है। लिहाजा अब नए सिरे से चिल्ड्रन पार्क को विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर परिषद चम्बा के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स को भी उखाड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में नगर परिषद के रेस्ट हाउस भवन के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई है।
तीन मंजिला भवन के निर्माण को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, पार्षद तीर्थ सिंह, मेघना, सीमा कुमारी, अंजू कुमारी, निशा, उर्मिला जसरोटिया, मनोनीत पार्षद भावना गुलाटी सहित कई अन्य मौजूद रहे।