क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत में अधिकारियों ,कर्मचारियों ने सीखे आपदा से निपटने के गुर
चम्बा 9 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी )
आज एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत में फायर एंड सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर सीखें। इस आयोजन के बारे में फायरमैन रुमेल सिंह ने जानकारी देते हो बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत में इस आयोजन को लेकर सभी बड़े ही उत्साहित दिखे और सभी ने बड़ी ही शिद्दत के साथ आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुरो को सिखा, बताते चले ऐसे आयोजन अग्निशमन विभाग द्वारा करवाए जाते आ रहे हैं जिससे आपातकालीन स्थिति से निपटने के सभी गुर सिखाए जाते हैं जैसे आगजनी की स्थिति में कैसे खुद को बचाना है, भूकंप आ जाने पर या किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से कैसे निपटना है कैसे खुद को बचाना है और दूसरों के भी मददगार बनना है।
तो वही कार्यालय के महाप्रबंधक ने बताया कि एनएचपीसी ऐसे आयोजन करवाता आ रहा है। आज भी फायर एंड सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें की कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।इस आयोजन में फायरमैन रुमेल सिंह, नरेंद्र कुमार होमगार्ड सोहन सिंह एवं ड्राइवर सुधीर कुमार मौजूद रहे।