रावमावि गुनियाला व किलोड़ के वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों ने आज बट्ट आईटीआई एवं नर्सिंग कॉलेज बोंखरी मोड़ का शैक्षणिक भ्रमण

डलहौजी चंबा 13 मार्च मुकेश कुमार गोल्डी
शिक्षा खंड बनीखेत के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुनियाला व किलोड़ के वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों ने वीरवार को बट्ट आईटीआई एवं नर्सिंग कॉलेज बोंखरी मोड़ का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस मौके पर दोनों विद्यालयों के छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ विद्यालयों के अध्यापक भी उपस्थित थे। इस मौके पर बट्ट आईटीआई एवं नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वर्तमान परिवेश में व्यावसायिक शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न व्यावसायिक कोर्स करके विद्यार्थी रोजगार अर्जित कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उतर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया।

वहीं नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए चिट्टे, चरस, शराब व धुम्रपान जैसे नशों के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करते हुए नशों से दूर रहने का आह्वान किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान आईटीआई के प्रवक्ताओं ने विद्यार्थियों को संस्थान की प्रयोगशालाओं का भ्रमण करवाते हुए संस्थान में संचालित इलेक्ट्रीशियन, फीटर मोटर मेंकैनिक,आईटीइएस व ऑटोमोबाइल विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी भी। विद्यार्थियों ने प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन कर अपने विषय से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करने के साथ विभिन्न मशीनों व उपकरणों के प्रयोग बारे भी जानकारी प्राप्त की। वहीं विद्यार्थियों ने बट्ट नर्सिंग कॉलेज के विभिन्न वार्ड व प्रयोगशालाओं का भी भ्रमण कर अपना ज्ञान बढ़ाया।

चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि संस्थान में आईटीआई के विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों से संबंधित आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशालाएं मौजूद हैं, जहां कि विद्यार्थी काफी गहनता से अपने विषय संबंधी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में संस्थान में समय समय पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर आते हैं। इस मौके पर बट्ट आईटीआई के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।