प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रेषित:-उपायुक्त चंबा
चंबा, 3 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्ताव सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चम्बा से शिक्षा विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, ग्रामीण विकास इत्यादि विभागों से प्राप्त प्रस्ताव स्वीकृति के लिए सरकार को प्रेषित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह योजना ऐसे अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में कार्यान्वित की जा रही है जहां 15 कि०मी० परिधि में कम से कम 25% आबादी हो तथा इस योजना के अंतर्गत आधारभूत सरंचना सुधार के लिए जैसे स्कूल भवन , छात्रावास का निर्माण, कोशल विकास, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, जल आपूर्ति आपूर्ति योजना, सीवरेज, खेल मैदान इत्यादि के के लिए अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जाती है ।