शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी छोड़ शीशमहल व सी ए जी रिपोर्ट जैसे झूठे मुद्दों पर भाजपा दिल्ली में लड़ना चाहती है चुनाव :-मनीष सरीन आप

शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी छोड़ शीशमहल व सी ए जी रिपोर्ट जैसे झूठे मुद्दों पर भाजपा दिल्ली में लड़ना चाहती है चुनाव :-मनीष सरीन आप

डलहौजी /चंबा 18 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सभी दलों ने चुनाव के मद्देनज़र राजनैतिक गतिविधियां तेज़ कर दी हैं। ज़ाहिर है की आरोप प्रत्यारोप के दौर भी तेज़ हो गए हैं। इसी एवज़ में दिल्ली में भाजपा नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी पर लगातार किए जा रहे ज़ुबानी प्रहारों का आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने जवाब दिया है। मनीष सरीन ने कहा की भाजपा दिल्ली में मुद्दाविहीन है व गाली गलौज के अलावा कुछ भी करने में अक्षम है। मनीष ने कहा की शिक्षा स्वास्थय बिजली पानी जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों को दरकिनार कर भाजपा दिल्ली में शीशमहल व सी ए जी जैसे झूठे मुद्दों को आधार बना कर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा की जब से चुनाव का बिगुल बजा है तभी से आम आदमी पार्टी ने भाजपा से आग्रह किया की यह चुनाव शिक्षा स्वास्थय बिजली पानी जैसे मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए।

परन्तु अनुराग ठाकुर व संबित पत्रा जैसे भाजपा के कुछ बुद्धिजीवी नेताओं ने इन मूलभूत मुद्दों से ध्यान भटकाते हुए शीशमहल का झूठ जनता के सामने फैलाना शुरू कर दिया। इस झूठ का पर्दाफाश करने के लिए आम आदमी पार्टी ने भाजपा के इन बुद्धिजीवियों से पत्रकारों सहित शीशमहल व राजमहल दोनों जनता से दिखाने की पेशकश रखी जिसे भाजपा नेताओं ने अनदेखा करते हुए सी ए जी रिपोर्ट का हवाला देना शुरू कर दिया जिस पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया की भाजपा नेता एक बार फिर झूठ फैला रहे हैं क्यूंकि सी ए जी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 जुलाई 2022 के बाद दिल्ली प्रदेश से सम्बंधित कोई भी रिपोर्ट अपलोड नहीं की गई है तो फिर यह बुद्धिजीवी भाजपा नेता किस सी ए जी रिपोर्ट को दिखा कर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मनीष ने कहा की दिल्ली की जनता बहुत प्रबुद्ध है व भली भांति जानती है की उन्हें शिक्षा स्वास्थय बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम करने वाली आम आदमी पार्टी का चुनाव करना है न की झूठ पर आधारित अनर्गल बयानबाज़ी करने वाली भारतीय जनता पार्टी को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!