
प्रियदर्शनी शिक्षा महाविद्यालय चुवाडी़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन
भटीयात/चुवाड़ी 25 जनवरी बबलू पठानिया
बीते कल शनिवार को उपमण्डल स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम प्रियदर्शनी शिक्षा महाविद्यालय चुवाडी़ में उप मण्डलाधिकारी नागरिक पारस अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

जिसमें चुवाडी़ सेक्टर के 15बूथ लेवल अधिकारियों व नये वोटर के साथ सभी महाविद्यालय के छात्रों ने सहभागिता की तथा नृत्य गीत के साथ एक नाटक के द्वारा जनता का नैतिकता के आधार पर सही उम्मीदवार को चुनने की अपील की, एस डी एम के सम्बोधन में उन्होने भारत निर्वाचन आयोग के नियन्त्रण के व समस्त निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रिया की विस्तरित जानकारी सभी लोगों को दी तथा विभिन्न मोबाइल ऐप की जानकारी जिसमे़ सी विजिल, नौ योर कैंडिडेट, वोटर हैल्प लाइन, आदि के बारे में अवगत करवाया।समस्त हाजिर लोगों ने कार्यक्रम मेँ बढ, चढ, कर भाग लिया।
