सर्व सेवा समिति दल बनीखेत की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
डलहौजी / चंबा 2 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
स्वच्छ प्रकृति के मध्य नजर रविवार को सर्व सेवा समिति दल बनीखेत की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सेवा समिति के सदस्यों तथा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया बता दें कि सर्व सेवा समिति दल के सदस्यों ने एनएच 154 ए पर स्थित मैगी प्वाइंट लाहड़ तथा गाव तलगूट के पास जंगल में लगभग 50 पौधे देवदार के रोपे गए।
इस आयोजन में जहां अजय ओबेरॉय, प्रीतम शर्मा , सुशील वर्मा पी एल ठाकुर के अलावा ग्राम पंचायत बनीखेत के उप प्रधान विश्वजीत सिंह कालू ने विशेष रूप से शिरकत की। इस आयोजन को लेकर अजय ओबेरॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ पर्यावरण के मध्य नजर आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।