पर्यटन विभाग चम्बा ने बाहरी सैलानियों के लिए किये विशेष इंतजाम :- जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा
डलहौजी/चम्बा 29 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
बरसात लगभग खत्म हो गई हैं और सर्दियों की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि जिससे आने वाले दो-तीन महीनों में क्षेत्र का मौसम बहुत ही सुहावना हो जाता है जिसमें सिर्फ सुबह शाम ठंड हल्की-हल्की मखमली ठंड का एहसास होगा लेकिन दिन में मौसम जबरदस्त घूमने लायक हो जाता है ठंडी हवाओं के बीच गरम धूप जो बाहरी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। दिन प्रतिदिन सुहाने मौसम के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सर्दियों में डलहौजी – चंबा में पर्यटन उद्योग पिछले के मुताबिक रिकॉर्ड तोड़ेगा ।
इसी के मध्य नजर जिला पर्यटन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग जिला चंबा ने सैलानियों के लिए चंबा के चुनिंदा एवं आकर्षक पर्यटक स्थलों पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि घूमने आने वाले सैलानियों को विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जा सके उनका आना एक यादगार बन जाए। बरसात लगभग खत्म ही हो चुकी है और सर्दियों का भी आगाज हो रहा है
इस मौसम में कोलकाता और गुजरात के पर्यटन हिमाचल का रुख करते हैं किंतु इस बार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने बाहरी सैलानियों को विशेष सुविधा प्रदान करेगा। रहने खाने पीने पर ऑनलाइन, ऑफलाइन विशेष छूट दी जा रही है और इसका फायदा पर्यटक उठा भी रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि हिमाचल पर्यटन विभाग जिला चंबा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की उचित कदम उठाने जा रहा है।
निजी होटलों को भी पर्यटन विभाग द्वारा उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि आने वाले सैलानियों के लिए किसी तरह की कोई कमी ना रहे।