पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में 23 जनवरी को होगा एक चित्रकला ( पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन
ये दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है
चंबा 14 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
डलहौजी उपमंडल के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में 23 जनवरी को एक चित्रकला (पेंटिंग )प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत की प्राचार्या कर्मजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 23 जनवरी 2024 को देशभर के स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महान नेता सुभाष चंद्र बोस की जीवन पर छात्रों को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसके साथ ही छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय पेंटिंग कंपटीशन एक अनूठी पहल है ।उन्होंने कहा कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों के 100 छात्र शामिल होंगे। उन्होंने बताया की राज्य बोर्ड के नजदीकी स्कूलों और जिले भर के सीबीएसई बोर्ड से संबंधित स्कूलों से छात्रों को इस प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थी पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत से भाग लेंगे वहीँ जिला के प्रत्येक केन्द्रीय विद्यालय से 10 विद्यार्थी,जिला के नवोदय विद्यालय से 10 विद्यार्थी और राज्य बोर्ड के नजदीकी स्कूलों से 70 विद्यार्थी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा की इस प्रतियोगिता का थीम भारत के माननीय प्रधानमंत्री के एग्जाम वॉरियर्स में दिए गए मंत्रों पर आधारित हैं। इसके अतिरिक्त इस बार थीम में चंद्रयान , स्पोर्टिंग सक्सेस ऑफ़ इण्डिया और विकसित भारत आदि विषयों को भी शामिल किया गया है ।