पीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट पुखरी 2024 के खिताब पर टीम बाढ़ का कब्जा टीम पुखरी को दी करारी़ शिकस्त
चंबा बनीखेत 24 मार्च मुकेश कुमार( गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुखरी में आज एक दिवसीय पीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 करवाया गया। एक दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। 10 टीमों की आपसी जद्दोजहत के बाद टीम बाढ़ एवं टीम पुखरी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर जहां टीम बाढ़ ने अपना उमथा प्रदर्शन करते हुए टीम पुखरी पर जीत हासिल कर पीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के फाइनल खिताब पर कब्जा कर लिया।
आज के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में मधुरेश राणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे उन्होंने अपने संबोधन में आए हुए आए हुए लोगों एवं प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेलों के लाभ के बारे में बताया तथा बच्चों को नशे से दूर की भी नसीहत दी। इस आयोजन में ग्राम पंचायत पुखरी के उप प्रधान विशाल टंडन, अमित शर्मा, विक्की शर्मा बीकू ठाकुर रणविजय रविंद्र डोगरा विश्व अरोड़ा दीपू शर्मा ध्रुपद पठानिया सूरज टंडन के इलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।