आज प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा योग शिविर के 200 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चंबा 11 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित निःशुल्क योग सत्र के 200 दिन पूरे होने के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस आयोजन में जिला आयुष अधिकारी डॉ किरण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जिन्हे सुनीता वर्मन व् कमला वैद्य ने टोपी , कविता कुमारी ने शाल व् डॉ. योगेश जरयाल ने समृति चिन्ह देकर समान्नित किया ।
साथ ही जिला आयुष अधिकारी चम्बा डाॅ. किरण शर्मा द्वारा पिछले 200 दिनों से लगातार योग सत्र में भाग लेते सेवानिवृत्त श्रम अधिकारी अशोक यादव को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया और अपने बेहतर योगदान व् निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए मोहम्मद आशिक़ को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के सम्मान से सम्मानित किया गया । प्रेरणा संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया की इस योग सत्र में योग ध्यान व् प्राणायाम सिखाया जा रहा है |
योग सत्र का शुभारम्भ जिला आयुष अधिकारी चम्बा डॉ. किरण शर्मा ने किया था तब से आज दिन तक इसे प्रभारी जिला आयुष अस्पताल चम्बा डॉ. योगेश जरयाल बेहतर ढंग से चला रहे है | उन्होंने लोगो से आवाहन किया की इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं |तथा स्वयं भी स्वस्थ रहें औरों को भी स्वस्थ रहने की सलाह दें।इस योग शिवर में डॉ. किरण शर्मा , डॉ. योगेश जरयाल , अशोक यादव , स्नेहा, इन्दु बाला , अतुल गुप्ता , रमेश कपूर , कविता कुमारी , सम्भावी कपूर, यदविक कपूर , राजेश , आदित्य , गुरविंदर कुकरेजा , रजनी महाजन , कांता ठाकुर , कमला वैद्य , सुनीता वर्मन , आशिक मोहम्मद, दीपक भाटिया व् योगी संगठन चम्बा के अन्य गढ़मान्य लोग उपस्तिथ रहे |