श्री राम प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर डलहौजी एवं बनीखेत में तैयारियां मुकम्मल

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर डलहौजी एवं बनीखेत में तैयारियां मुकम्मल

चंबा 21 जनवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)

अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामल्ला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर पूरे देश में दीपावली जैसा भव्य आयोजन देखने को मिल रहा है। इसी आयोजन को लेकर आज भुरु नाग देवता मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासियों ने साफ सफाई कर अयोध्या से सीधे प्रसारण को लेकर एलईडी का परीक्षण भी किया इसके साथ ही मंदिर परिसर के आसपास भगवा ध्वजों को भी लगा कर परिसर को भगवा कर दिया। बताते चलें की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर समस्त क्षेत्र में भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है।

बताते चलें कि कल सुबह पूजा अर्चना के साथ हवन का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही भजन कीर्तन के इलावा एलईडी के माध्यम से अयोध्या से सीधा प्रसारण भी प्रदर्शित किया जाएगा तत्पश्चात आए हुए सभी भक्तजनों को प्रसाद के रूप में लंगर भी वितरित किया जाएगा मंदिर कमेटी की ओर से समस्त क्षेत्र वासियों से अपील है कि कल के महापर्व को लेकर भुरु नाग देवता मंदिर में आकर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें।

तो वही डलहौजी में भी आज प्रभु श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें डलहौजी एवं इसके आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शोभायात्रा में श्री राम की जय जयकार से पूरा डलहौजी भक्ति में होता गौरतलब है कल रघुनाथ मंदिर डलहौजी में पूजा अर्चना के साथ भव्य लंगर का आयोजन किया जा रहा है तो वही सिविल हॉस्पिटल डलहौजी में होटल एसोसिएशन डलहौजी एवं प्रेरणादा इंस्पिरेशन के परस्पर सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!