चंबा 7 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)
ग्राम पंचायत तुनूहट्टी के अंतर्गत गांव रोणी में एक नौजवान ने पेड़ पर फंदा लगाकर अपने आप को मौत के हवाले करने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल जब स्थानीय महिलाएं अपने खेतों में गोबर फेंकने जा रही थी तो महिलाओं ने एक शव को पेड़ पर लटके हुए देखा। जिससे वह बुरी तरह घबरा गई और उन्होंने स्थानीय पंचायत सदस्यों एवं लोगों को सूचना दी। तथा पंचायत सदस्यों में पुलिस को दूरभाष के माध्यम से इस मामले हेतु अवगत करवाया पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया शिनाख्त करने पर पुलिस ने पाया कि मृतक 27 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र रमेश गांव रोणी तहसील भटियात ज़िला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले को लेकर फॉरेंसिक टीम से राफता कायम किया तथा फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए तथा मृतक का मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया, तो वही सुनील के परिजनों ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है, पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है समस्त गांव वासी सुनील द्वारा आत्महत्या को अंजाम को लेकर स्तब्ध है कि आखिर क्यों नौजवान को ऐसा कदम उठाना पड़ा? इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर की गई है।