तुन्नूहट्टी में 326 ग्राम चरस सहित 38 वर्षीय पंजाबवासी युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 28 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत जिला चंबा के प्रवेश द्वार तुन्नूहट्टी में प्रभारी राकेश धीमान की अगुवाई में रोजमर्रा की तरह आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण हेतु नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था। इसी दौरान करीब पौने 7 बजे पंजाब रोडवेज़ बस पीबी 06-एटी1328 आकर रुकी और पुलिस दल शक के आधार पर सभी सवारियों के समान की तलाशी को अंजाम देने में जुट गई इसी दौरान नीले रंग की जैकेट एवं गरम ऊनी मफलर पहने युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और मफलर में मुंह ढक कर नींद में सोने का नाटक करने लगा लेकिन उसकी इस हरकत के मध्य नजर जब पुलिस ने उसके काले रंग के बैग की तलाशी ली तो बैग में एक प्लास्टिक नुमा थैली में कुल 326 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 38 वर्षीय ललित कुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी टी/2/264 डाकघर जुग्याल शाहपुरकंडी तहसील एवं जिला पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। तो वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल आरोपी युवक को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस को मुसलसल कामयाबी मिल रही है किंतु नौजवान युवकों का शॉर्टकट तरीके से अमीर बनने की ललक या फिर दिखावे या फैशन के चक्कर में नशे में लिप्त होकर ऐसे घिनौने तस्करी जैसे कामों को अंजाम देना गंभीर चिंता का विषय है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को स्थानीय लोगों के भरपूर सहयोग की आवश्यकता है ताकि ऐसे नशा तस्करों पर अंकुश लगाया जा सके।