विधानसभा अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के होंगे मुख्य अतिथि
चंबा, 27 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 27 जुलाई (शनिवार) को दोपहर बाद चंबा पहुंचेंगे। विधानसभा अध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 28 को अंतरराष्ट्रीय मिंजर् मेला- 2024 के शुभ आरंभ अवसर पर राज्यपाल महोदय के साथ रहेंगे । 29 जुलाई को कुलदीप सिंह पठानिया अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि होंगे। वह 30 जुलाई को सुबह 11 चंबा से सिहुन्ता रवाना होंगे। विधानसभा अध्यक्ष 31 जुलाई को 11.30 बजे सिहुन्ता से शिमला प्रस्थान करेंगे ।