युवा पीढ़ी के भविष्य निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव महत्वपूर्ण :-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

युवा पीढ़ी के भविष्य निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव महत्वपूर्ण :-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

चंबा, 1 अक्तूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा तत्परता के साथ हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विशेष कर युवा पीढ़ी को वरिष्ठ नागरिकों के साथ लगातार संवाद स्थापित रखना चाहिए । उपायुक्त आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बचत भवन में आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे ।

मुकेश रेपसवाल ने वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास करने का आश्वासन देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को निर्देशित किया । मुकेश रेपसवाल ने युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज में दिए गए उनके बहुमूल्य योगदान के प्रति सम्मान रखते हुए उनके साथ समय अवश्य व्यतीत करें। उन्होंने ये भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर उनके जीवन अनुभव से प्राप्त ज्ञान युवा पीढ़ी के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने युवा वर्ग से अपने बुजुर्गों से प्रेरित होकर नशे के दलदल से भी दूर रहने का आग्रह किया ।

उपायुक्त ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा को विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के साथ वरिष्ठ नागरिकों के संवाद को लेकर भी व्यवस्था करने को कहा । उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिक फॉर्म द्वारा वॉकिंग क्लब तैयार करने की अवस्था में चंबा चौगान में वॉकिंग जोन तैयार करने की बात भी अपने संबोधन में कहीं । मुकेश रेपसवाल ने इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को मफलर एवं टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया । कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. पंकज गुप्ता तथा ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. रोहित नड्डा ने स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की । इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया । अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक फॉर्म के ज़िला अध्यक्ष पीसी ओबेरॉय ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को रखा। कार्यक्रम में ज़िला कल्याण अधिकारी चमन शर्मा ने स्वागत संबोधन रखते हुएवरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य पथ परिवहन निगम शुगल सिंह, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राकेश कुमार, सहायक अभियंता नगर परिषद मदन कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय चंबा की छात्राओं गुंजन कुमारी, कशिश, रितिका राजपूत और दिव्यांगना ने भी वरिष्ठ नागरिकों के समाज में योगदान और सम्मान को लेकर अपना संबोधन दिया।

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किए । उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने इन वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानितश्रीमती कौशल्या देवी, श्री अनंत राम, श्री शरण सिंह, श्री बिहारी लाल, श्री बाबूराम गुगवाल, श्री बीआर शमी, श्री हरबंस सिंह, श्री हरबंस लाल, श्री सुदेश गोयल, श्री मेला राम, श्री परवेज डेनियल, श्री देवेंद्र सिंह पठानिया, श्री सुखदेव शर्मा, श्री शौरी लाल महाजन, श्री नरेंद्र महाजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!