चंबा, 14 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग चक्की-चंबा -भरमौर (154ए) के बग्गा के समीप रूंगड़ी नाला में क्षतिग्रस्त हुएहिस्से का मरम्मत कार्य आज (शुक्रवार) शाम तक पूरा कर लिया जाएगा । भरमौर -होली क्षेत्र की ओर प्रस्थान करने वाले लोगों की सुविधा के लिए श्री त्रिलोचन महादेव मंदिर (धरवाला ) के समीप तक हल्के वाहनों के परिचालन को भी शुरू कर दिया जाएगा । साथ में उन्होंने यह भी बताया कि जनजातीय उपमंडल मुख्यालय भरमौर तक चंबा से सीधे वाहनों के परिचालन के लिए लोथल के समीप भारी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय उच्च मार्ग के हिस्से का पुनः बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है । अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।
जल्द उप मंडलीय मुख्यालय भरमौर तक सीधे वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। अपूर्व देवगन ने बताया कि गत दिनों में भारी बारिश के कारण जिला में क्षतिग्रस्त अधिकांश सड़कें, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि आज दोपहर 4 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में 171 सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा कर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।
अब केवल 13 विभिन्न सड़क मार्गों को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है ।इसी तरह जल शक्ति विभाग द्वारा 11 विभिन्न पेयजल और सिंचाई योजनाओं की पुनः बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जल शक्ति विभाग ने विशेष कार्य योजना एवं तत्परता से कार्य व्यवस्था को अंजाम देते हुए अभी तक अवरुद्ध 361 योजनाओं में से 350 को बहाल कर जल आपूर्ति को सुचारू बनाया है।ग्रामीण और विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को लेकर उन्होनें बताया कि 649 विद्युत ट्रांसफार्मरों को कार्यशील कर दिया गया है। जल्द 15 शेष बचे विद्युत ट्रांसफार्मरों को कार्यशील करने के लिए विद्युत बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमयुद्ध स्तर पर व्यवस्था बहाली में जुटी हुई है । उपायुक्त ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1077 अथवा दूरभाष नम्बर 01899-226950, 98166-98166 पर सूचित करें । आपदा प्रबन्धन केन्द्र चौबीसों घंटे कार्यशील है।