डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डी एस ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत मनोला के गाँव छाणा तथा ग्राम पंचायत पधरोटु स्थित गाँव द्रमणु में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।
भारी बारिश के कारण गाँव छाणा के निवासी श्रीमती किशो देवी जी व श्री किशोरी लाल जी तथा ग्राम पंचायत पधरोटु स्थित गाँव द्रमणु के निवासी श्री सतीश कुमार जी के मकान को काफी नुकसान हुआ है जिसके लिए विधायक डी एस ठाकुर ने प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान कर भूमि के सरंक्षण हेतु एक-एक लाख रुपये की धनराशि अपनी विधायक निधि से स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है।
विधायक डी एस ठाकुर ने स्थानीय प्रशासन से वार्ता कर प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने की निर्देश दिए हैं।