हिमाचल प्रदेश में 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का अब पांच लाख तक का इलाज मुफ्त होगा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बुजुर्गों का यह सुविधा मिलेगी
चंबा 26 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
अयुष्मान योजना के तहत बुजुर्गों को अधिसूचना जारी कर दी गई है,अब जल्द ही योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाएं जाएंगे। कार्ड पर लाभार्थी देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ विपन ठाकुर ने प्रेस सूचना जारी करते हुए बताया 70 या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने की अधिसूचना सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। आयुष्मान कार्ड पर कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद समेत अन्य बीमारियों का निःशुल्क उपचार करवा सकेंगे। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत अब 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनेंगे, जिसके अंतर्गत वो भारत में किसी भी आयुष्मान भारत से संबद्ध अस्पताल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। इस कार्ड के लिए, स्व- पंजीकरण के लिए Ayushman App (फ़ोन पर) डाउनलोड किया जा सकता है, या www.beneficiary.nha.gov.in (फ़ोन और कंप्यूटर पर) पर जाकर कार्ड बनाया जा सकता है कार्ड बनाने के लिए एक वीडियो भी वहीं वेबसाइट पर उपलब्ध है। कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी के पास वैद्य आधार कार्ड जिसमे आयु 70 साल से अधिक हो और फ़ोन नंबर से linked होना चाहिए।कार्ड बनाने के लिए कोई आय सीमा नहीं है, हालाँकि लाभार्थी को घोषणा देनी होती है कि वह 1. CGHS (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना), 2. ECHS (एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम), 3. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) या 4. कोई भी कैशलेस प्रतिपूर्ति-आधारित स्वास्थ्य बीमा योजना आंशिक/पूर्ण रूप से सरकार द्वारा वित्त पोषित राज्य/केंद्र/पीएसयू आदि) में लाभार्थी नहीं है, अगर है तो उसका ब्योरा देना होता है। उन्होंने इस योजना के लाभार्थीयों से अनुरोध किया है की जल्द से जल्द ऐप या वेबसाइट के जरिये इस मे अपने आप को पंजीकृत कर इस का लाभ उठाये.