देश भक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा पंजपुला डलहौजी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के मरम्मत कार्य को दिया गया अंजाम
डलहौजी / चंबा 1 फरवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
देश भक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा पंजपुला डलहौजी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर रंग रोगन करवाने के साथ साथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फैंसी लाइट्स लगवाई और प्रतिमा के इर्दगिर्द चबूतरे पर उखड़ चुकी टाइलों को पुनः व्यवस्थित तरीके से लगवाया जिससे अब रात के समय भी स्थानीय निवासी और पर्यटकों को प्रतिमा के सम्मुख फोटो खिंचवाने की सहूलियत होगी।
इस कार्य को पूर्ण करवाने में सभा के महासचिव वीरेंद्र ठाकुर, पदाधिकारी भान सिंह चौहान, राम सिंह चौहान, नगर परिषद डलहौजी के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा और कर्मचारियों के साथ साथ प्रेम मेहरा,दर्शन कुमार, शेर सिंह, जगदीश,व्यास देव, धर्म चंद, पवन टंडन ,अजय चौधरी अशोक कुमार ,किशोरी लाल अशोक कुमार, अजय जसरोटिया परमा और सागर ने भरपूर सहयोग दिया है और कामना है कि भविष्य में भी वह ऐसा ही सहयोग संस्था के लिए देते रहेंगे।