बनीखेत में पंजाब रोडवेज बस एवं मनीमहेश जा रहे मोटरसाइकिल सवार की भिड़ंत
डलहौजी/ चंबा 27 अगस्त मुकेश कुमार गोल्डी
पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत बीते कल बनीखेत में आर्मी कॉलोनी अशोक विहार के मुख्य द्वार के पास एक पंजाब रोडवेज की बस एवं मणिमहेश जा रहे मोटरसाइकिल की भिड़ंत का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार डलहौजी से पठानकोट जा रही पंजाब रोडवेज की बस (पीबी 35कयू – 9432) जैसे ही बनीखेत के साथ लगती आर्मी कॉलोनी अशोक विहार पहुंची
तो वहीं दूसरी और से आ रहे मणिमहेश यात्रियों का जत्था जो मोटरसाइकिल पर सवार था इसी दौरान हल्की-हल्की बारिश भी हो रही थी ड्राइवर के कहे अनुसार मुख्य मार्ग पर रखें ड्रमों को क्रॉस कर रही थी इस दौरान मोड पर से अचानक मोटरसाइकिल सवार आ गये जो की थोड़ा तेज थे मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल (जेके 02 एएच-9671) को नियंत्रित करने हेतु जैसे ही ब्रेक लगाए वैसे ही मोटरसाइकिल हल्की बारिश से रोड गीला होने के कारण अनियंत्रित हो गई और बस से जा टकराई गनीमत यह रही की मोटरसाइकिल सवारने हेलमेट पहन रखी थी जिससे शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं आई।
इसी दौरान बस की सवारी एवं मोटरसाइकिल सवार के दोस्तों ने बिना समय गवाएं उसे गाड़ी में डालकर स्थानीय प्राथमिक हेल्थ सेंटर बनीखेत पहुंचाया जहां डॉक्टर ने बिना समय गंवाए उसे प्राथमिक की देकर नागरिक अस्पताल डलहौजी रेफर कर दिया। स्थानीय डॉक्टर कंवर विश्व दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि जख्मी व्यक्ति जिसका नाम अमन सैनी पुत्र बाबूराम गांव पखोचक्क तहसील एवं जिला पठानकोट पीठ बाजू एवं टांगों पर अंदरूनी चोटें आई है। दोनों पक्षों में आपसी सहमति पर मामला रफा दफा हो दिया गया।