
भटियात के गांव समोट से 69 वर्षीय वृद्ध महिला लापता, परिवार परेशान
चुवाड़ी /भटियात 27 अगस्त बबलू पठानिया
पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत गांव समोट से बीते 21 अगस्त दोपहर से एक 69 वर्षीय वृद्ध महिला लापता है। जिसकी शिकायत महिला के परिजनों द्वारा 22 अगस्त को पुलिस चौकी सिंहुता में दर्ज करवाई गई किंतु अभी तक लापता महिला का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर समस्त परिवार एवं रिश्तेदार अच्छे खासे परेशान है। इस सारे मामले पर परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त को परिवार में किसी बात को लेकर 69 वर्षीय संतोष कुमारी पत्नी तिलक राज गांव व डाकघर समोट जिला चंबा किसी पारिवारिक बात को लेकर खफा हो गई और घर से बिना बताए कहीं चली गई जिससे देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने तुरंत रिश्तेदारों के पास फोन पर पता किया तथा जहां तक संभव हो सका वहां तक उन्होंने जाकर खुद ढूंढा किंतु संतोष कुमारी का कोई पता नहीं चला ।अगले ही दिन 22 अगस्त को परिजनों ने पुलिस चौकी सिंहुता में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई किंतु अभी तक लापता महिला का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है जिसको लेकर समस्त परिवार एवं रिश्तेदार परेशान है। इस बारे में जब थाना चुवाड़ी में संपर्क किया गया तो वहां के प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त बाद दोपहर पुलिस चौकी सिंहुता को यह मामला दर्ज कर लिया गया था तथा तभी से पुलिस प्रशासन ने अपनी जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी जिसको लेकर लापता महिला की फोटो समस्त पुलिस थाना एवं चौकियों में भेज दी गई है तथा समस्त पुलिस प्रशासन इस गुमशुदगी के मामले को लेकर सजग है।