भटियात में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं से दो व्यक्तियों की मौत

भटियात में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं से दो व्यक्तियों की मौत

भटीयात/चुवाडी 2 फरवरी बबलू पठानिया

उपमंडल चुवाडी में दो अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं से दो व्यक्तियों की मौत का समाचार प्रकाश में आया है। एक दुर्घटना में 49 वर्षीय तरवीज सिंह पुत्र वकील सिंह गांव चाहयूंन शनिवार दोपहर अपने घर से दूर जंगल में बकरियों के लिए चारा लेने गया था, पैर फिसलने से डांग से गिर गया इसी बीच अन्य लोगों ने जब उसे दिखा तो उसे जंगल से उठाकर स्थानीय प्रदूषित कर दिया अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि तरवीज सिंह के दो बेटियां थी जिनकी शादी कर दी गई घर में दोनों रहते थे घर में बकरियां रखी हुई है तत्पश्चात पक्ष थाना चुवाडी पुलिस थाना मै रिपोट की शब को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम करबा के शव को परिजनों को सौंप दिया। तो वहीं अन्य दूसरी घटना में 32 वर्षीय योगराज पुत्र बाबूराम गांव कंडा तहसील अबांह बीते शनिवार की शाम को अपने घर में लाइट रिपेयर का काम कर रहा था बिजली का लोड कम होने की वजह से उसे चैक कर रहा था ।

इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया और वहीं अचेत गिर गया आनन-फानन में परिजनों ने उसे उठाकर अस्पताल चुवाडी पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम परिक्रिया को अंजाम देने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया मामले की पुष्टि है रतन चौधरी ने की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!