शनिवार को जिला प्रशासन व नगरपालिका द्वारा कब्जाधारियों पर बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम
चंबा 4 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
चंबा के मुख्य बाज़ार में अवैध कब्जाधारियों का आज कल एक के बाद एक कार्रवाई का बोलबाला है। जिला प्रशासन और नगरपालिका को यह अवैध कब्जाधारी ठेंगा दिखाते हुए बीच सड़क में अपना व्यापार चलाए हुए है। सड़कों पर अवैध तौर से अपना वर्चस्व फैलाए यह लोग सड़क में तो क्या अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के आगे पीछे भी अपनी दुकानदारी धड़ल्ले से करते हुए देखे जा सकते है। इसको देखते हुए आज जिला प्रशासन की और से एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती और नगरपालिका के सचिव अपने काफिले के साथ चंबा के मुख्य बाज़ार पहुंचे जहां पर उन्होंने अवैध कब्जा करने वालों का सामान जब्त किया बल्कि कई दुकानदारों के चालान भी किए।
चंबा के मुख्य चौंक से लेकर पोस्ट ऑफिस, दिल्ली गेट, फायर ब्रिगेड के कार्यालय से लेकर बस अड्डे तक जहां पर भी नज़र दौड़ाई जाए हर जगह अवैध कब्जाधारियों का ही बोलबाला है, इन लोगों ने सड़क पर ही अपनी दुकानदारी को ऐसे सजाकर रखा हुआ है कि आम चलने वाले राहगीरों तक को पैदल चलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आज जिला प्रशासन और नगरपालिका की संयुक्त रेड ने अवैध कब्जाधारियों पर ऐसी नकेल कसी जिसके चलते यह सभी लोग इन लोगों को देखते ही भागने लगे। इस मौके पर जिला प्रशासन की और से पहुंचे एसडीएम चंबा ने पत्रकारों को बताया कि चंबा शहर की मार्किट के अंदर दुकानदारों ने काफी इंक्रोचमेंट कर रखा था,और बेसिकली आज यह एक तरह की वार्निग थी बाबजूद इसके हम लोगों ने कुछ चलना भी किए है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कारवाही आगे भी जारी रहेगी। एसडीएम चंबा ने जिला व्यापार मंडल व अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा वह भी प्रशासन का सहयोग करे ताकि अवैध कब्जा करने वालों पर नकेल कसी जा सके। पत्रकारों द्वारा पूछने पर उन्होंने कहा कि हमने उन व्यापारी लोगों को भी ठीक से चेता दिया है कि आगे से अगर उनकी दुकानों के आगे अवैध तौर से रखा हुआ समान मिलता है तो उसको लेकर दुकानदारों पर भी कड़ी कारवाही की जायेगी।