भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेश ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को दिखाया आईना कहा मौजूदा भाजपा विधायक सबसे लोकप्रिय नेता

डलहौजी भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेश ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को दिखाया आईना कहा मौजूदा भाजपा विधायक सबसे लोकप्रिय नेता

डलहौजी/ चंबा 2 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)

डलहौज़ी के विधायक डी एस ठाकुर की बढ़ती लोकप्रियता और उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं आप प्रवक्ता व अन्य विरोधी।यह बात डलहौजी भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेश ठाकुर ने यहां जारी प्रेसविज्ञप्ति में कही।उन्होंने कहा कि डलहौजी के भाजपा विधायक डी एस ठाकुर की लोकप्रियता दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है।इसी हताशा में आकर आप प्रवक्ता बिना जानकारी के अनाप शनाप बयानबाजी कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पिछली जयराम सरकार में डी एस ठाकुर ने विधायक न होते हुए भी डलहौजी का अभूतपूर्व विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।आप प्रवक्ता शायद यह भूल गए हैं कि बनीखेत में राजकीय महाविद्यालय,डलहौजी के लिए पेयजल योजना,बाथरी में BDO कार्यालय,तेलका में उपतहसील,सलूणी में अग्निशमन पोस्ट,सलूणी में आईटीआई,सलूणी को 50 बिस्तरों वाला नागरिक अस्पताल,कई गांवों के लिए सड़कों का निर्माण, कई PHC व कई पाठशालाओं को अपग्रेड विधायक डी एस ठाकुर द्वारा ही करवाया गया था।लेकिन आप की हमजोली कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही कई संस्थान व कार्यालय डिनोटिफाइ कर दिए।क्या शायद उन्हें यह कार्य दिखाई नहीं दे रहे हैं।पिछले भाजपा शासनकाल में CH सलूणी में आठ चिकित्सकों की सेवाएं लोगों को मिलती थी।लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आते ही यहां से 6 चिकित्सकों के तबादले कर दिए गए।क्षेत्र के स्कूलों में स्टाफ की कमी को दूर किया था मगर आज कांग्रेस सरकार में कई स्कूल स्टाफ के इंतजार में हैं।विधायक डी एस ठाकुर द्वारा विधानसभा में सरकार से अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती,स्कूलों में स्टाफ की पूर्ति व क्षेत्र के अन्य कई मुद्दों की आवाज़ उठाई है।मगर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।इसलिए हम आप प्रवक्ता को सुझाव देते हैं कि अनाप शनाप बयानबाजी करने से पहले पूर्ण जानकारी हासिल कर लें।और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे हथकंडे न अपनाएं।क्योंकि विधायक द्वारा क्षेत्र के समान विकास पर जोर दिया जा रहा है।लोकसभा चुनावों में आप और कांग्रेस हमजोली बने हैं, इसलिए पहले अपने गिरेबान में झांक लें,फिर बयानबाजी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!