तुन्नुहट्टी में एनएच 154ए पर पेड़ गिरने से 2 घंटे रहा बंद, लगा जाम

चंबा 18 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज सुंबह 7 बजे के करीब तुनुहट्टी के फोरेस्ट चैक पोस्ट के सामने दो बड़े बड़े पेड़ शीशम औऱ ओला के पेड़ 154 नेशनल हाइवे मे गिरने के कारण लगभग भाग दो घंटे तक रास्ता अवरुद रहा ।जिसके चलते दोनो औऱ गाडीयो का जाम लग गया। औऱ लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा गनीमत यह रही की उस समय न ही कोई गाड़िया गुजरी औऱ न ही कोई पैदल यात्री जिसके चलते बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही एन एच के कनिष्ट अभियंता कनु प्रिया को पता चला तो बिना समय गवाते हुए कर्मचारियों औऱ एन एच का बलडोजर औऱ कटर मशीन लेकर पहुच गए औऱ ठीक 8 बजे के करीब रास्ते को किलियेर कर दिया जिससे लोगो ने राहत की सास ली वही कनुप्रिया ने बताया कि भारी बरसात के चलते वो अपने पूरी टीम के साथ पूरे दिन किया रात किया रास्ते क्लियर करने को लगे रहते है। चाहे रात हो या दिन हो एक ही फ़ोन से अपने टीम के उस जगह मे पहुंच जाते जहाँ रास्ते अवरुद हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!